शराब बंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की मुहिम जारी है। हालांकि बदलते वक्त के साथ उमा की मांगों में भी बदलाव होता जा रहा है। पहले शराबबंदी फिर धीरे—धीरे नशामुक्ति के बाद अब एक नई सलाह उमा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को दी है। उमा ने कहा है कि वह शराब की दुकानों को मजदूरों की बस्तियों, हॉस्पिटल और बस स्टैंड से आधा से एक किलोमीटर की दूरी पर ही खोलने की अनुमति दें। इसके लिए उमा भारती ने सीएम शिवराज को पत्र लिखा है।