बिहार में जहरीली शराबकांड की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है...बिहार में पूरी तरीके से शराबबंदी है...लेकिन इसके बावजूद जहरीली शराब से मौत हो रही है...इस चक्कर में विपक्ष के नेता नीतीश सरकार पर हमलावर हो रहे हैं...बिहार में शराबबंदी कानून का डर ऐसा है कि जहरीली शराब पीकर बीमार हुए लोग भी इलाज के लिए अस्पताल भी नहीं जाते... शराब की वजह से हुई मौत पर सियासत भी जारी है। शराबबंदी के खिलाफ अब जेडीयू और महागठबंधन के नेता भी मुखर होने लगे हैं...
#biharsharabbandi #liquor #bihar #nitishkumar #amarujalanews #jdu