दौसा. देवनगरी दौसा की पहाड़ी से शनिवार सुबह शहर कोहरे से ढका नजर आया, लेकिन करीब साढ़े सात बजे सूर्यदेव धुंध के सागर को चीर कर निकल आए। कुछ ही देर में कोहरा छंट गया और दिनभर धूप खिलती रही।