अगर आज अपने इस video को देख लिया तो आने वाले नए साल में आप दुखी नहीं होंगे।

2023-01-07 5

अगर आज अपने इस video को देख लिया तो आने वाले नए साल में आप दुखी नहीं होंगे।
इस video में एक कहानी के द्वारा बताया गया है की,कैसे परमेश्वर में आने के बाद भी कई मसीही लोगों को दुखों,मुसीबतों,परेशानियों और बीमारियों का सामना करना पड़ता है,उनके अच्छे चल-चलन के बाद भी।और वह कहते हैं की परमेश्वर हमें इससे बाहर क्यूँ नहीं निकाल रहा।

जब आप पूरी video को देखेंगे तब आप जान जाएँगे की कैसे सब बातें मिलकर भलाई ही को उत्पन करती है।
अगर यह video आपको अच्छी लगे तो कृपया मेरे CHANNEL को SUBSCRIBE ज़रूर करें। And please like and share this video ताकि जिसे ज़रूरत है उस तक यह video ज़रूर पहुँच पाए।

आप सभी को जय मसीह की।