चालक की सूझबूझ से यात्रियों को बचाया

2023-01-07 125

कोटा . राष्ट्रीय राजमार्ग 52 झालावाड़ रोड पर केवबलनगर के पास विजयपुरा गांव के निकट रविवार को सड़क पर दौड़ते सवारी वाहन में अचानक आग की लपटे उठने लगी। आग की लपटें उठती देख चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया और तुरंत यात्रियों को बाहर निकाला।