Twitter पर लोगों के Personal Data हो रहे चोरी?-रिपोर्ट | Elon Musk | Data Leak | Theft | Privacy| US

2023-01-07 9

ट्विटर ऐप का इस्तेमाल इस वक्त हर कोई कर रहा है। आप भी कर रहे होंगे तो क्या आपको पता है की आज कल ट्विटर पर लोगों के डेटा लीक किये जा रहे है या कह सकते हैं की आपकी पर्सनल डिटेल को बेचा जा रहा है। आपको बता दें, ट्विटर से गुरुवार को 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के ईमेल एड्रेस चोरी हुए हैं। इसकी जानकारी इजराइल की साइबर-सिक्योरिटी कंपनी हडसन रॉक ने दी है। कंपनी के को-फाउंडर एलन गाल का कहना है कि ये डेटा एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट किया गया है। फिलहाल ट्विटर ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

#PersonalData #Twitter #Privacy #DataTheft # DataLeak #Theft #TwitterAccount #America #ElonMusk #AccountHack #CyberSecurity #CyberCell #ITAct #DataPrivacy #HWNews