पूर्व CM कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को BJP प्रवक्ता ने भेजी भजनों की CD, जानिए क्यों

2023-01-07 1

मध्य प्रदेश की सियासत में अश्लील सीडी का मुद्दे पर छिड़ी जुबानी जंग के बीच बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ दुर्गेश केसवानी ने शनिवार सुबह हनुमान चालीसा, सुंदर कांड और राम भजनों की एक सीडी मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को भेंट की। सीडी भेजने के बाद भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जिस उम्र में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को भजन करना चाहिए। उस उम्र में नाथ लगातार अश्लील सीडियां देख रहे हैं और उसका सार्वजनिक गुणगान भी कर रहे हैं। जबकि नाथ को इस उम्र में अपना परलोक सुधारने के लिए काम करना चाहिए। उनके पास हनीट्रेप की जो सीडी है, उसे कोर्ट को सौंप देना चाहिए।

Videos similaires