SURAT VIDEO: सचिन पुलिस ने वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए लगाए सेफ्टी गार्ड
2023-01-07 7
सूरत. मकरसंक्रांति पर्व से पहले ही कातील मांझे से घायल होने के मामले सामने आने लगे हैं, ऐसे में शहर की कई संस्थाओं समेत पुलिस भी अब लोगों की सुरक्षा के लिए आगे आई है। शनिवार को सचिन पुलिस ने दुुपहिया वाहनों पर सेफ्टी गार्ड लगाने का अभियान चलाया।