बेंगलूरु. लाल साड़ी व चुंदड़ी में सजी महिलाएं, सिर पर कलश और श्रीयादे माता, गंगामाई के गूंजते जयकारे, मंगल वाद्यों पर थिरकते लोग। यह नजारा था शुक्रवार को प्रजापति समाज, कर्नाटक ट्रस्ट, बेंगलूरु, कॉटनपेट की ओर से आयोजित श्रीयादे माता मंदिर के 12वें वार्षिकोत्सव का।