कोटा में कोहरे के बीच कार नहर में गिरकर पलटी

2023-01-06 17

कोटा. रेलवे स्टेशन क्षेत्र के केनाल रोड पर शुक्रवार तड़के एक कार नहर में जा गिरी। गनीमत यह रही है कि नहर में पानी नहीं था और कार में सिर्फ चालक ही थी। कार नहर में जाकर पलट गई। चालक जैसे-तैसे बाहर निकला और मालिक को सूचना दी।

Videos similaires