Magh Maas 2023 : माघ माह में करें ये उपाय, पापों से मिलेगी मुक्ति, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत। Boldsky

2023-01-06 25

पंचांग के अनुसार पौष मास शुक्रवार, 06 जनवरी 2023 तक रहेगा और इसके बाद 7 जनवरी 2023 से माघ मास की शुरुआत हो जाएगी. माघ मास 05 फरवरी 2023 को समाप्त होगा. व्रत-त्योहार के लिहाज से माघ का महीना बहुत खास माना जाता है.माघ में किए गए पूजा-पाठ और दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. मान्यताओं के अनुसार माघ में किए धार्मिक कार्य से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं. इस माह तिल का दान करना भी बहुत लाभकारी माना जाता है. माघ माह में किए गए कुछ उपाय पापों से मुक्ति दिलाते हैं. इन्हें करने से आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

According to the Panchang, the month of Paush will last till Friday, 06 January 2023 and after that the month of Magh will start from 7 January 2023. Magh month will end on 05 February 2023. The month of Magh is considered very special in terms of fasts and festivals. Auspicious results are obtained by worshiping and donating in Magh. According to the beliefs, the Gods and Goddesses are pleased by the religious work done in Magh and fulfill all the wishes. Donating sesame in this month is also considered very beneficial. Some remedies done in the month of Magh give freedom from sins. By doing these, one also gets rid of financial crisis. Let's know about it.

#MaghMas2023 #MaghMasUpay

Videos similaires