Saharanpur News : आदिशक्ति मां शाकंभरी देवी के प्राकट्य पर्व पर शुक्रवार को सिद्धपीठ में बड़ी संख्या में संत समाज व श्रद्धालु जमा हुए हैं। शंकराचार्य आश्रम में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में पूर्णाहुति के बाद जगत जननी मां शाकंभरी देवी को छप्पन भोग और 36 व्यंजन अर्पण किए जाएंगे। इसके लिए पूरी तैयारी की गई है...
#saharanpurnews #maashakambharidevi #saharanpursiddhipeeth