Madhya Pradesh : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को सेना का अपमान करने वाला बताया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सेना का अपमान करना राहुल गांधी का स्वभाव है। अग्निवीरों पर राहुल गांधी का बयान पीड़ादायक है। सेना का मनोबल गिराने का काम कांग्रेस और राहुल गांधी जी लगातार कर रहे हैं। राहुल बाबा बताएं कि आखिर उन्हें सेना से इतनी नफरत क्यों है? क्यों गए हमेशा सेना को अपमान करने की भाषा बोलते हैं देश अब यह जानना चाहता है। बता दे कल राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अग्निवीर सैनिकों को लेकर का बयान दिया था। जिसके बाद आज एमपी के गृहमंत्री ने उनके बयान पर पलटवार किया है।