आयरन मैन के नाम से विख्यात सुप्रसिद्ध मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन ने चंबा के लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। सोमन के चंबा पहुंचने की भनक लगते ही युवा उनसे मिलने के लिए आतुर दिखे। मिलिंद सोमन ने युवाओं को 20-20 पुशअप लगाने के बाद ही मिलने को लेकर आश्वस्त किया। सोमन स्वस्थ रहने का संदेश देते हुए एक हजार किलोमीटर साइकिल चलाते हुए धर्मशाला पहुंचे।