Bijnor News: अंतरराष्ट्रीय गोतस्कर अकबर बंजारा की 54 बीघा भूमि को पुलिस ने जब्त किया

2023-01-05 16

अंतरराष्ट्रीय गोतस्कर अकबर बंजारा की बढ़ापुर क्षेत्र के मोजा अब्दुल्लाबाद में स्थित 54 बीघा भूमि को बहसूमा थाने की पुलिस ने तहसीलदार नगीना व स्थानीय पुलिस के साथ जब्त किया है। भूमि की अनुमानित कीमत करीब तीन करोड़ बताई जाती है।