Bank Privatisation: क्या SBI और PNB भी हो जाएंगे प्राइवेट? जानिए सरकार की प्लानिंग | GoodReturns

2023-01-05 10

मोदी सरकार काफी समय से पब्लिक सेक्टर के बैकों में बदलाव कर रही है. तीन साल में सरकार ने कई सरकारी बैंकों का निजीकरण किया. जिसके चलते सरकारी बैंकों की संख्या 27 से 12 हो गई है. अब एक बार फिर से बैंकों की निजीकरण की खबरें सामने आ रही हैं. नीति आयोग ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि किन बैंकों का प्राइवेटाइजेशन होगा और किनका नहीं. वीडियो में जानते हैं कि क्या SBI और PNB भी प्राइवेट हो सकते हैं?

#SBI #PNB #bankprivatisation