आप सभी क्रिकेट फैंस हैं, और आपने अपनी जिंदगी में कई सारे रोमांचक और अनोखे मुकाबले देखे भी होंगे। लेकिन ऐसा अनूठा क्रिकेट आपने यकीनन पहली बार ही देखा होगा। भोपाल के अंकुर ग्राउंड में गुरुवार को एक अनोखा क्रिकेट देखने मिला। यहां ग्राउंड पर बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डर सभी ने धोती-कुर्ता पहनकर क्रिकेट खेला। इसके अलावा मजेदार बात यह थी की यहां कॉमेंट्री भी संस्कृत में की जा रही थी।