(Congress) (Congress News) एक दौर था जब देश के प्रधानमंत्री हुआ करते थे चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh)। उनके प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद पर रहते हुए का एक किस्सा ऐसा है, जिसके बारे में सुनेंगे तो आपको अचंभा भी होगा और आप पेट पकड़कर हंसेंगे भी। ये वाक़या है साल-1979 का, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री (Formar PM Chaudhary Charan Singh) ने अपना भेष बदलकर कुछ ऐसा किया था, जिसकी चर्चा और जिसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी थी। उस दिन भी सामान्य सी एक शाम थी.. शाम के छह बजे थे उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) के उसराहार थाने (Usrahar Police Station) में, रोज़ जैसा ही माहौल था। फरियादी आ रहे थे जा रहे थे। शिकायतें लिखी जा रही थीं, किसी को वैसे ही बैरंग लौटाया जा रहा था। कि तभी थाने में एक बुज़ुर्गवार पहुंच गए। मैला सा सिकुड़ा हुआ कुर्ता पहना था उन्होंने, एक-आध जगह से रफ्फू भी किया गया था। धोती भी वैसे ही गंवारु अंदाज़ में लपेटे हुए थे। दिखने में एक साधारण ग्रामीण, जिसके चेहरे पर परेशानी के भाव और शायद कुछ-कुछ चिढ़े हुए भी लग रहे थे।
Congress, Congress News, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi News, Chaudhary Charan Singh, Prime Minister of India, Farmer, Formar PM Chaudhary Charan Singh, The story of PM Chaudhary Charan Singh, PM Chaudhary Charan Singh, Usarhar, Motivational Stories, Bharat Jodo Yatra, Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra, Congress Bharat Jodo Yatra, भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी, चौधरी चरण सिंह, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#Congress #ChaudharyCharanSingh #FormarPMChaudharyCharanSingh #Farmers #Kissan #MotivationalStories #RahulGandhi #BharatJodoYatra #RahulGandhiBharatJodoYatra #CongressBharatJodoYatra #oneindiahindi