जिले में निर्धारित लक्ष्य की अपेक्षा बेहतर यानि की 100 प्रतिशत से ज्यादा बुआई के एरिया में सौंफ 115 प्रतिशत, ईसबगोल 116 प्रतिशत और जौ की बुआई के एरिया का औसत 125.35 प्रतिशत रहा है।