Manglaur News: अलाव की लकड़ी के लिए भिड़े चेयरमैन और विधायक

2023-01-04 6

नगर पालिका में अलाव की लकड़ी को लेकर पालिका चेयरमैन और विधायक आमने-सामने
आ गए। पहले विधायक और चेयरमैन के बीच गाली गलौच और धक्कामुक्की शुरू हुई और इसके बाद
समर्थक भी आपस मे भिड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को
तितर-बितर किया। वहीं इस दौरान चेयरमैन पालिका के एक कक्ष में घुस गए और दरवाजा बंद
कर लिया। करीब 20 मिनट बाद पहुंचे सीओ पंकज गैरोला पुलिस बल के साथ पहुंचे और चेयरमैन
को सकुशल उनके आवास तक पहुंचाया।

Videos similaires