कृषि विभाग में उपनिदेशक के स्थान पर नव सृजित संयुक्त निदेशक कृषि का पद सृजित किया गया है जिसके तहत बुधवार को जिले के पहले संयुक्त निदेशक के रूप में केके मंगल ने पद भार ग्रहण किया है।