Captain Shiva Chauhan कैप्टन शिवा चौहान बनी सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी

2023-01-04 21


सेना दल में एक ऐसा बदलाव हुआ है। जिस पर हर भारतीय को गर्व होगा। सियाचिन को भारत का सबसे खतरनाक युद्धक्षेत्र माना जाता है। यहां पहली बार किसी महिला सैन्य अधिकारी कैप्टन शिवा चौहान को तैनात किया गया। कड़े प्रशिक्षण के बाद कैप्टन शिवा चौहान को सियाचिव ग्लेशियर में तैनात किया गया।

#indianarmy #siachen #siachenglacier #army #captain #shivachauhan #hwnews