Drinking water problem in Jhirpa
2023-01-04
4
ग्राम के आईटोरिया में ग्रामीणों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें दो किमी दूर से कुएं से पानी लाना पड़ रहा है वह भी मटमेला। यहीं पानी पीने के लिए वे मजबूर है। जिससे बीमारी फैलने का भय सता रहा है।