Irfan Solanki Case : सपा विधायक की कोर्ट में पेशी, गैंगस्टर और रंगदारी के मामले आरोपी है Irfan

2023-01-04 1

गैंगस्टर मामले में बी वारंट पर तलबी के लिए विधायक इरफान सोलंकी को एमपी एमएलए सेशन कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी की अदालत में पेशी पर लाया गया है। इस दौरान इरफान ने कहा कि न्याय की जीत होगी। मैं कल भी बेगुनाह था और अभी भी बेगुनाह हूं...

#irfansolanki #kanpurnews #kanpurmpmlacourt