देश के दो बड़े रईस एक बार फिर आमने सामने हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की. एक बार फिर से दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. अपने बिजनेस को एक्सपैंड करने में लगे दोनों कारोबारियों ने एक ही कंपनी पर बोली लगा दी है. ये कंपनी है छत्तीसगढ़ की पावर कंपनी SKS Power Generation. सिर्फ अंबानी अडानी ही नहीं बल्कि इस रेस में सरकार भी है. सरकारी कंपनी NTPC ने भी SKS Power Generation के लिए बोली लगाई है.
#ambanivsadani #powersector #adanigroup