ऑनलाइन जुआ खेलते छह गिरफ्तार, लाखों का हिसाब मिला

2023-01-04 15

कोटा. बोरखेड़ा पुलिस ने मंगलवार को थेगड़ा रोड स्थित मोती नगर स्पेशल में एक मकान में छापामार कर ऑनलाइन जुआ खेलते छह जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बाबूलाल के अनुसार मौके से जुआ रकम 6 हजार 500 रुपए, 18 मोबाइल व 50 लाख 37 हजार रुपए का हिसाब मिला है।