Gaziabad में खड़ी ईएमयू ट्रेन के एक कोच में लगी आग, हादसे का वीडियो वायरल

2023-01-04 68

गाजियाबाद से एक सनसनी भरी खबर सामने आई है....गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी ईएमयू ट्रेन के एक कोच में आग लग गई...आग देखकर यात्रियों ने किसी तरह से कोच से कूदकर अपनी जान बचाई...वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे धूं-धूं करके ट्रेन के कोच में आग लगी है...ये वीडियो गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की है...प्लेटफार्म पर जब भगदड़ मची और मौके पर दमकल गाड़ियां पहुंची...फिलहाल हादसे कोलेकर मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग ज्यादा नहीं फैली...और आग की चपेट में भी कोई यात्री नहीं आया.

#gaziabad #amarujalanews #gaziabadrailwaystation