MP: हत्यारे भाजपा नेता व माफिया की होटल पर कार्रवाई, विस्फोट से दो सेकंड में होटल धराशाई
2023-01-04 1
सागर में एक युवक की निर्दयता से हत्या के आरोपी भाजपा नेता व राजनीति की आड़ लेकर अवैध कारोबार से अपना साम्राज्य खड़ा करने वाले माफिया पर कार्रवाई की गई है। उसकी अवैध होटल को डायनामाइट लगाकर धराशाई किया गया है।