पोंगल : खाद्य मंत्री ने लिया आपूर्ति गोदाम का जायजा
2023-01-03
0
तमिलनाडु के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ए चक्रपाणी ने पोंगल के अवसर वितरित किए जाने वाले सामान का जायजा लिया। इसी क्रम में चक्रपाणी ने मंगलवार को गोपालपुरम में कॉन्रास्मिथ रोड़ स्थित नागरिक आपूर्ति गोदाम का निरीक्षण भी किया।