Saharanpur News : सहारनपुर में बसपा सांसद हाजी फजलुर रहमान के लिंक रोड स्थित आवास पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान आवास के बाहर आईटीबीपी के जवान तैनात हैं। बताया गया कि सांसद के एक आवास पर ताला लगा हुआ है, जबकि सांसद के दूसरे आवास पर आयकर विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल में लगे हैं। मंगलवार सुबह करीब 11:00 बजे आयकर विभाग की पांच टीमों ने आइटीबीपी के जवानों के साथ छापे की कार्रवाई शुरू की है, जो अभी जारी है...
#saharanpurnews #bspsansad #BSPMPHajiFazlurRehman