पुलिस ने भाजपा की जांच टीम को रोका, जिला मुख्यालय जाने पर लगाईं पाबंदी तो धरने पर बैठे सांसद, विधायक
2023-01-03 40
MPs, MLAs sitting on strike: सोमवार को हुई नारायणपुर(Naraynpur) की घटना को लेकर भाजपा ने 6 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। पुलिस ने भाजपा की गठित जांच टीम को बेनुर थाने के पास रोक लिया। पुलिस ने इनके जिला मुख्यालय जाने पर पाबंदी लगा दी।