मंडला. एनएचएम के संविदा कर्मियों की हड़ताल 19वें दिन जारी रही। 15 दिसंबर से लगातार धरने पर कर्मी बैठे रहे। संविदा कर्मियों का कहना है कि नियमितीकरण और निष्कासितो की वापिसी तक आंदोलन जारी रहेगा। 2013 से लगातार आश्वासन पर आंदोलन समाप्त किए गए और सरकारो ने वादाखिलाफी की जिसस