Prayagraj News: Yamuna में डूबा बच्चा, चाइनीज मंझे से बचने के चक्कर में हुआ हादसा

2023-01-02 49

प्रयागराज के करेली इलाके में चाइनीज मंझे से बचने के चक्कर में 10 साल का एक बच्चा यमुना में डूब गया। बच्चे की लाश यमुना में गोताखोरों ने 16 घंटे बाद निकाली। शव देख मोहल्ले में कोहराम मच गया। यमुना में डूबा बच्चा अपनी मां के साथ अपने नाना के घर आया था । कौशांबी जनपद के चरवा थाना अंतर्गत मोहद्दीपुर गांव निवासी अनिल निषाद नाव चलाने के साथ-साथ खेती किसानी भी करता है उसकी ससुराल प्रयागराज से करेली थाना अंतर्गत बक्शी मोड़ा में है।

Videos similaires