खतरे में बच्चों का भविष्य, कब होगी मरम्मत जिम्मेदार मौन _

2023-01-02 3

खबर गौरेला पेंड्रा से है...जहां शिक्षा की एक ऐसी तस्वीर निकल कर सामने आई है..जिसमें बच्चे बीते 3 सालों से बिना स्कूल भवन के पढ़ने को मजबूर हैं..वहीं शिक्षा बच्चों को खुले आसमान और पेड़ों के नीचे बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं....लेकिन इस बात की जानकारी जनप्रतिनिधियों और उच्च अधिकारी को भी है..फिर भी 3 सालों से बच्चे ऐसे ही पढ़ाई कर रहे हैं...आपको बता दे प्रशासन ने मरवाही ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरगवां के आश्रित ग्राम ढिठौरा में स्कूल भवन जर्जर हो जाने के कारण उसे डिस्मेंटल कर दिया था..जिसके बाद प्रशासन को नया स्कूल भवन बनाना था...लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण 3 साल बाद भी प्राथमिक शाला ढिंढोरा का भवन निमार्ण नहीं हुआ..अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक स्कूली भवन का निर्माण कराती है...
#SCHOOL #PENDRA

Videos similaires