नए साल की पहली सुबह घने कोहरे में लिपटी रही। वहीं साल के दूसरे दिन ठंड ने अपनी रफ्तार और बढ़ा दी। सोमवार सुबह रिमझिम कोहरे की बूंदों से लोग कांप रहे हैं। वहीं रविवार नए साल के दिन हल्की धुंध छाई रहने से सूरज के दर्शन नहीं हुए। दिन में धूप नहीं निकलने से कड़ाके की ठंड में लोग कांपते रहे। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम के इसी तरह बने रहने के आसार हैं...
#gorakhpurnews #weather #fogvideo