इंदौर छह तरह से कचरा एकत्र कर रहा, हम गीला-सूखा भी नहीं कर पाए अलग

2023-01-02 3

जयपुर. राजधानी जयपुर में संसाधन इंदौर से कम नहीं हैं। लेकिन, इंदौर में छह तरीके से कचरा संग्रहण किया जा रहा है और राजधानी के दोनों निगम अब तक गीला-सूखा कचरा ही अलग नहीं कर पाए और न ही शहरवासियों को जागरूक करने के लिए निगम की ओर से कोई प्रयास किए जा रहे हैं।