कृषि मंडियों में घटने लगी आवक

2023-01-01 16

प्रतापगढ़. कृषि मंडियों में गत दिनों से जिंसों की आवक घटने लगी है। ऐसे में यहां दोपहर तक ही नीलामी का कार्य पूर्ण हो जाता है। इसका कारण भावों में अस्थिरता बताई जा रही है। किसानों और व्यापारियो ने बताया कि मुख्य फसल सोयाबीन के भाव इन दिनों पांच हजार से साढ़े पांच हजार रु