बीते साल के अंतिम दिन शनिवार देर रात तक शहर जश्न के माहौल में डूबा रहा। लोगों के कदम डांस फ्लोर पर जमकर थिरके। सड़कों, गलियों-मोहल्लों में आतिशबाजी से आकाश सतरंगी हो उठा। शहरवासियों ने जोश और उमंग के साथ शनिवार रात साल 2023 का स्वागत किया। पौष की सर्दी भी लोगों के संग जश्न