प्राचीन जलस्त्रोतों की प्राचीन स्थापत्य व वास्तुकला पर अनुसंधान (रिसर्च) को लेकर अनंत नैशनल युनिवर्सिटी अहमदाबाद (गुजरात) से आरकोलॉजी विद्यार्थियों का दल टोडारायसिंह पहुंचा। दल में आए आर्किटेक्ट विद्यार्थी 13 वीं सदी में निर्मित प्राचीन इमारते देख अभिभूत हुए।