गुजरता हुआ साल 2022 सियासी मायनों में बेहद खास रहा। यह बात अलग है कि बीजेपी और कांग्रेस में खुलकर कोई उथलपुथल नजर नहीं आई। लेकिन अंडर करंट हर बार पार्टियों का माहौल गर्म करता रहा, यह अंडर करंट बाहर से नजर नहीं आता। इसे समझने के लिए चाहिए सियासत को समझने का तजुर्बा और बदलाव को भांपने वाली नजर, जो न्यूज स्ट्राइक की टीम के पास भरपूर है। साल खत्म होने में चंद घंटे बाकी हैं...उससे पहले एक बार याद दिलाते हैं न्यूज स्ट्राइक के कुछ ऐसे धमाकों की, जिनसे सियासी दुनिया भी कई बार दहली।