PM Modi Family: जानिए आर्थिक तंगी से गुजरे PM Modi के परिवार में कौन-कौन क्या करता है?

2022-12-30 5,044



#pmmodi #pmmodifamily #heeraba

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का आज निधन हो गया। हीराबा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में सुबह 3.30 पर अंतिम सांस ली। हीराबा को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राष्ट्रपति से लेकर कई वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया। मां के निधन की सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही पीएम मोदी गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंचे और मां के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में भाग लिया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ उनके सभी भाई भी मौजूद थे। आइए जानते हैं पीएम मोदी के परिवार के बारे में सबकुछ। कौन-कौन उनके परिवार में हैं? भाई और बहन क्या करते हैं?