बंदूक पर हंसी उड़ी तो यूपी पुलिस ने वीडियो जारी कर बताया, देखो ऐसे फायर होता है!

2022-12-30 32

संतकबीरनगर में थाने का निरीक्षण करने पहुंचे डीआईजी साहब अपने होनहार सिपाहियों को देखकर खुद हक्का बक्का रह गए थे। दरअसल एसआई साहब का नली में कारतूस भरते वीडियो सामने आया था। वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस की जमकर किरकिरी हुई। जिसके बाद पुलिस ने एक और वीडियो जारी किया है जिसमें वो एंटी दंगा गन का डेमो दे रही है।

Videos similaires