रीवा की गुढ़ नगर परिषद की अध्यक्ष और बीजेपी नेता अर्चना सिंह की अभद्रता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में अर्चना सिंह एक कंप्यूटर ऑपरेटर को थप्पड़ मारते नजर आ रही हैं वहीं मौके पर मौजूद सीएमओ के साथ अभद्रता भी की। जानकारी के मुताबिक नगर परिषद की अध्यक्ष अर्चना सिंह ने 10 सालों से पदस्थ 18 आउटसोर्स कर्मचारियों को बिना कारण 30 अक्टूबर को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके विरोध में विपक्ष के पार्षदों और दूसरे कर्मचारियों ने नगर परिषद गेट की तालाबंदी कर दी। इसी को लेकर अर्चना सिंह भड़क गईं।