बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के ‘चाकुओं को धारदार’ करने वाले बयान के बाद सियासत गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा है कि देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी गृह मंत्री अमित शाह पर है और बीजेपी सांसद ऐसा बयान दे उनका ही मजाक उड़ा रही हैं. कन्हैया कुमार मुंबई में कांग्रेस के 138 वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक सभा में बोल रहे थे.
#kanhaiyakumar #pragyasinghthakur #bharatjodoyatra #congress #mp #bjp #amitshah #hwnews