BMC में एक दिन पहले पार्टी दफ्तर को लेकर छिड़ी जंग के बाद BMC ने एक्शन लिया है. बृहन्मुंबई नगर निगम ने गुरुवार को BMC में स्थित सभी दलों के कार्यालय को सील कर दिया है. यह कदम मुंबई पुलिस के निर्देश पर उठाया गया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली बालासाहेबंची शिवसेना की प्रवक्ता शीतल म्हात्रे ने बताया कि BMC ने मुख्यालय में शिवसेना, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी के कार्यालयों को सील कर दिया है.
#bmc #shivsena #uddhavthackeray #corporator #mumbai #eknathshinde #thane #nareshmhaske #hwnews