संघ प्रमुख Mohan Bhagwat ने बुधवार को Ujjain में आयोजित Sujalam Water Festival को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पशु हत्या पर एक बड़ा बयान दिया। संघ प्रमुख भागवत ने कहा कि पशु हत्या पानी के व्यय को बढ़ाती है। मीट इंडस्ट्रीज में पानी की खपत सबसे अधिक होती है। क्योंकि इसे साफ करने से लेकर इसे स्वच्छ करने तक पानी का खूब उपयोग होता है। हमें मीट की फैक्ट्रियों को बंद करने की बजाय खुद पर संयम रखना जरूरी है। यदि मेरी भी मीट की फैक्टरी होती और लोगों के संयम के कारण मीट नहीं बिकता तो मुझे भी अपनी फैक्ट्री बंद करना पड़ती। बता दें, उज्जैन में पांच दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक जल संरक्षण पर सुजलाम जल महोत्सव का आयोजन किया गया है, इसके समापन पर आज यानि गुरुवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत, सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री सिंधिया से लेकर अन्य राज्यों के नेता शामिल होंगे।
#mohanbhagwat #ujjain #madhyapradesh #amarujalanews