अस्सी घाट पर बुधवार की सुबह चंदन-टीका लगाने को लेकर पंडा और पर्यटक में मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। सुबह के समय कुछ पर्यटक आए और गंगा स्नान के दौरान घाट के नीचे पंडों के पास टीका-चंदन लगवाने पहुंचे। टीका-चंदन के नाम पर पंडा ने 50 रुपये मांगे, इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। गाली गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई...
#varanasinews #crimenews #assighat