अस्सी घाट पर बवाल का VIDEO VIRAL : चंदन-टीका लगाने को लेकर भिड़े पंडा और पर्यटक, भागकर बचाई जान

2022-12-29 153

अस्सी घाट पर बुधवार की सुबह चंदन-टीका लगाने को लेकर पंडा और पर्यटक में मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। सुबह के समय कुछ पर्यटक आए और गंगा स्नान के दौरान घाट के नीचे पंडों के पास टीका-चंदन लगवाने पहुंचे। टीका-चंदन के नाम पर पंडा ने 50 रुपये मांगे, इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। गाली गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई...

#varanasinews #crimenews #assighat

Videos similaires