Bijnor: शासन के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने बुधवार को करीब 200 बीघा ग्राम सभा व अन्य सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया। एसडीएम सदर मोहित कुमार व तहसीलदार सदर अनुराग सिंह के आदेश पर टीम ने बुधवार को ग्राम युसुफाबाद तहसील बिजनौर में श्रेणी-6 नदी की ग्रामसभा भूमि गाटा संख्या 617, 618 व 619 कुल क्षेत्रफल 18.431 हेक्टेयर को कब्जा मुक्त कराया।