MK Stalin On Congress: राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस अभी भी Relevant, स्टालिन बोले- फिर से उभरने की राह पर पार्टी

2022-12-28 58


"महाराष्ट्र सरकार ने जिला प्रशासन से अहमदनगर का नाम बदलकर ‘पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी नगर' करने संबंधी प्रस्ताव उसे भेजने को कहा है. विधानपरिषद में बुधवार को यह जानकारी दी गई. शिक्षामंत्री दीपक केसरकर ने विधानपरिषद में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बयान दिया. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि सरकार का मध्य महाराष्ट्र के अहमनगर शहर या उस जिले का (जिसका मुख्यालय अहमदनगर है) या दोनों का नाम बदलने का इरादा है. अहमदनगर नाम 15वीं सदी के शासक अहमद निजाम शाह प्रथम के नाम पर पड़ा है.

#ncp #anildeshmukh #maharashtra #narendramodi #ahmedabad #congress #rahulgandhi #mkstalin #hwnews

Videos similaires