बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार छह बार टॉप पर रहने वाले इंदौर की स्वच्छता के कायल हो गए। सोनू का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह इंदौर की एक सफाईकर्मी से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोनू ने सफाईकर्मी अनीता से मुलाकात की एवं स्वच्छता के लिए सफाईकर्मियों द्वारा किए जा रहे कामों को समझते हुए दिल खोलकर शहर की तारीफ की।